img-fluid

मौत की अफवाह उड़ाने वालों पर फिर भड़के मुकेश  खन्ना 

May 20, 2021

हाल ही में सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना (Actor Mukesh Khanna) के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से उड़ी थी। यहां तक की लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रंद्धाजलि भी देने लगे थे, जिसके बाद मुकेश खन्ना ने खुद सामने आकर इस खबर का खंडन किया था और साथ ही ऐसी अफवाह फ़ैलाने वालों पर जमकर भड़के थे। लेकिन लगता है कि मुकेश का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। दरअसल अपनी मौत की खबर का खंडन करने के बाद अगले दिन ही मुकेश खन्ना की इकलौती बहन का निधन हो गया। इसकी जानकारी खुद मुकेश खन्ना (Actor Mukesh Khanna) ने सोशल मीडिया पर दी थी।


ऐसे में मुकेश का गुस्सा शांत नहीं हो पाया और अपनी बहन के निधन के लगभग एक सप्ताह बाद मुकेश खन्ना मौत की झूठी खबर फ़ैलाने वालों पर जमकर भड़के हैं। मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ऐसी अफवाह फ़ैलाने वालों पर अपनी भड़ास निकाली है। इसके कैप्शन में मुकेश खन्ना ने लिखा-‘किसने फैलाई मेरी मौत की झूठी ख़बर ! बहन के निधन  के शोक में सात दिन ख़ामोश रहने के बाद आज अपनी ख़ामोशी तोड़ रहा हूँ,और पहला प्रश्न पूछ रहा हूँ उस शख़्स से या उन लोगों से जिन्होंने मेरी मौत की झूठी ख़बर सोशल मीडिया पर फैलाई। क्या आपके घर में माँ बाप भाई बहन दादा दादी हैं कि नहीं ? अगर इनमें से एक की इस तरह झूठी ख़बर फैल जाए तो क्या संताप होगा आपको जानने वाले और दूर नज़दीक रहने वाले आपके परिवार जनों को,शुभचिंतकों को ।इसका इल्म है आपको ??कुछ कमज़ोर दिल वालों को सदमा तक पहुँच सकता है। ज़मीर नाम की कोई चीज़ है आपके अन्दर कि नहीं ? संवेदनशीलता का थोड़ा सा जज़्बा भी आपके अन्दर है कि नहीं ? अगर होता तो आप कभी इस तरह की घिनोनी हरकतें नहीं करते। वह भी तब जब हम एक दूसरे के लिए स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं। इसके पहले भी कई ऐक्टर्स की इस तरह की झूठी ख़बरें आपने पोस्ट की हैं। क्या मिलता है आपको ? आपके सोशल मीडिया अकाउंट में व्यूज़ का कुछ इज़ाफ़ा ! कितनी घटिया सोच है आप लोगों की !!!

मैं पर्दाफ़ाश करुंगा आप लोगों का और इसकी सज़ा आपको भुगतनी पड़ेगी।अपने विचार और वेदना प्रकट की है मैंने अपनी इस विडियो में। देखिए और फ़ॉर्वर्ड मत कीजिए ऐसी अफ़वाहों को, बिना उनका सच जाने।’


मुकेश खन्ना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे है। इसके साथ ही कुछ लोग मुकेश के इस पोस्ट का खुलकर समर्थन कर रहे है और उनके सवालों को सही ठहरा रहे हैं।

Share:

  • Manoj Vajpayee की मोस्ट अवेटिड सीरीज 'The Family Man 2' का ट्रेलर  रिलीज 

    Thu May 20 , 2021
    मनोज वायपेयी (Manoj Vajpayee) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (Most Awakened Web Series ‘The Family Man 2’) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही  ऐमजॉन प्राइम (Amazon prime video) पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।ऐमजॉन प्राइम वीडियो (Amazon […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved