img-fluid

Mukesh Khanna ने यूट्यूब पर शेयर किया अपना पुराना वीडियो, जानिए उनकी कहानी

April 13, 2021

टीवी के सपुरस्टार (Tv’s soapstars) और बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) कई विवादों पर अपनी बात को खुलकर समय-समय उजागर करते रहते हैं। पिछले साल मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्‍होंने टैग लाइन करते हुए लिखा था ‘ऊंचे लोगों की नीची पसंद’ को लेकर नया मुद्दा उठाया है, लेकिन इस बार उन्‍होंने अपना ही सीक्रेट वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि यह वीडियो उन्‍होंने उस समय शेयर किया जब वे दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) का का किरदार निभा रहे थे। प्रोमो सुनकर ही कई बच्चे उनकी तरह गोल-गोल घूमने की कोशिश शुरू कर देते थे, हालांकि शो के दौरान बार-बार यह चेतावनी भी दी जाती थी कि इसे दोहराने की कोशिश न करें।


90 के दशक में जब टेक्नोलॉजी का भी इतना विकास नहीं हुआ था उस दौर में ‘शक्तिमान’ पहला काल्पनिक सुपरहीरो शो था, जो कहीं भी उड़ कर जा सकता था। शक्तिमान बने मुकेश खन्ना (Mukesh khanna) की जिंदगी में यह सीरियल टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था। अब मुकेश ने शूटिंग के समय 100 फीट की ऊंचाई से गिरने की घटना खुद सुनाई है।
मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर ‘शक्तिमान’ की शूटिंग के समय की बात बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ मुकेश ने कैप्शन लिखा है ‘शक्तिमान घायल । मुकेश बता रहे हैं कि जब वह शूटिंग के वक्त 100 फीट की ऊंचाई से नीचे आ रहे थे तब उनकी लैंडिंग ठीक से नहीं हो पाई और वो गिर गए जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई थी।
मुकेश खन्ना ने बताया कि ‘शक्तिमान’ की शूटिंग खत्म होने के कुछ सालों बाद मुकेश खन्ना को एक विज्ञापन शूट करना था। मशहूर स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल, जिन्होंने शक्तिमान का स्टंट डायरेक्ट किया थी वही एड के स्टंट को भी डायरेक्ट कर रहे थे। मुझे तार से बांध दिया जाता था फिर क्रेन से ऊपर खींचा जाता था और मैं हवा में होता था। शॉट के बाद मुझे लैंड करवाया जाता था। 6 आदमी उस तार को पकड़े रहते थे और मेरी सॉफ्ट लैंडिंग करवाते थे। मैं एक शॉट का रिहर्सल ही कर रहा था, ऊपर गया और जैसे ही नीचे आया, सॉफ्ट लैंडिंग के बजाए मैं जमीन पर गिरा पड़ा, दर्द हुआ, खलबली मच गई। पैर की हड्डी टूट गई, कई दिनों तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा था’
बता दें कि बच्चों के लोकप्रिय सीरियल रहे ‘शक्तिमान’ को मुकेश खन्ना ने ही प्रोड्यूस किया था और इसके निर्देशक दिनकर जानी थे। हाल ही में इसका दोबारा प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया है।

Share:

  • साल 2021 में भारत में लांच होंगी ये 5 दमदार इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

    Tue Apr 13 , 2021
    टेक कंपनियां आने वाले समय में अपनी इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Maruti, Tata और Mahindra जैसी भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने लोकप्रिय फोर-व्हीलर्स के इलेक्ट्रिक वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें से कुछ बड़े नाम Maruti WagonR, Tata Altroz EV और Mahindra eKUV100 है। Hyundai और Renault […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved