मुंबई। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का शक्तिमान (Shaktiman) कौन होगा, इस बारे में कोई नहीं जानता है। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)ने अभी तक नहीं बताया है कि उनका शक्तिमान कौन होगा, लेकिन वो कई ऐसा नाम ले चुके हैं जिन्हें वो शक्तिमान के रूप में नहीं देखते हैं। इन नामों में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का नाम भी शामिल है। अब मुकेश खन्ना ने बताया कि क्यों वो टाइगर श्रॉफ को शक्तिमान के रूप में नहीं देखते हैं।
टाइगर श्रॉफ को क्यों किया रिजेक्ट
मुकेश खन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैंने जैकी श्रॉफ के लड़के के बारे में कहा था कि वो नहीं बन सकता शक्तिमान। लोगों को हैरानी हुई…जैकी बहुत करीबी हैं मेरे, लेकिन मैंने कहा जैकी श्रॉफ का लड़का टाइगर अगर बच्चे को बोलेगा कि ऐसे नहीं करने का, ऐसा करने का, तो वो बच्चा क्या बोलेगा आजा ना अप्पुन खेलते हैं साथ में। वो उनके ग्रुप का है।”
मुकेश खन्ना ने कहा कि शक्तिमान सिर्फ सुपरहीरो नहीं है, सुपरटीचर भी है। उन्होंने आगे कहा कि टाइगर श्रॉफ एक अच्छे एक्टर और एक्शन हीरो हैं, लेकिन शक्तिमान की भूमिका निभाने के लिए सिर्फ मारधाड़ या डांस स्किल्स काफी नहीं हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved