img-fluid

SC से बोला मुख्तार का बेटा: ‘जेल में पिता की जान को खतरा, दूसरी जेल में भेजने की अपील

December 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Gangster Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट (SC) से पिता को उत्तर प्रदेश (UP) के बाहर किसी अन्य जेल में भेजने का आग्रह किया है। उसने दावा किया है कि उसके पिता की ‘जान को खतरा’ है। मुख्तार अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है।

संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत उमर अंसारी की ओर से दाखिल रिट याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके परिवार के सदस्यों को सरकार की ओर से उत्पीड़न का निशाना बनाया गया है और उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि उनके पिता का जीवन गंभीर खतरे में है क्योंकि बांदा जेल में उनकी हत्या करने की साजिश चल रही है।

मुख्तार भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई अन्य मामलों में आरोपी हैं। याचिका में कहा गया है कि हत्या के आरोपी लोगों में से चार लोगों की पहले ही हत्या हो चुकी है, जो उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मिलीभगत का संकेत देता है।



उमर अंसारी की याचिका में कहा गया है कि हत्या की कार्यप्रणाली ऐसी होगी कि किराये के हत्यारों को पुलिस किसी छोटे अपराध में गिरफ्तार कर बांदा जेल ले जाएगी जहां उनके पिता बंद हैं। इससे उन्हें अपने पिता से निकटता मिलेगी। बेटे की याचिका में दावा किया गया है कि इन भाड़े के हत्यारों को जेल के अंदर हथियारों तक पहुंच प्रदान की जाएगी और सुरक्षा प्रणालियों में चूक के माध्यम से अंसारी पर हमला करने का अवसर दिया जाएगा, जिससे यह गैंग-वॉर की घटना जैसा लगेगा।

राजनीतिक लाभ की आशंका
उमर अंसारी का यह भी दावा है कि राजनीतिक लाभ के लिए उनकी योजना को 2024 के आम चुनाव से पहले और संभवतः दिसंबर 2023 के महीने में ही क्रियान्वित किए जाने की आशंका है।

Share:

  • आज खरगे के चैंबर में जुटेंगे इंडिया गठबंधन के सांसद, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक

    Tue Dec 5 , 2023
    नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद कांग्रेस क अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को इंडिया गठबंधन के सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई थी। यह बैठक आज सुबह 10 बजे विपक्ष के नेता कक्ष में होने वाला है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दो बिल पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved