img-fluid

इस गलती की वजह से मुकुल देव को फिल्म से कर दिया गया था रिप्लेस

May 25, 2025

मुंबई। एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह एक्टर के निधन (Actor’s Demise) की खबर ने इंडस्ट्री समेत उनके फैंस को हैरान कर दिया। मुकुल के बड़े भाई और एक्टर राहुल देव (Rahul Dev) ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर जानकारी दी कि उनके भाई अब नहीं रहे। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, मनोज बाजपाई, विंदु दारा सिंह समेत कई सेलिब्रिटीज ने एक्टर की डेथ पर हैरानी जताई। मुकुल के करियर की बात करें तो उन्होंने कई शानदार फिल्मों और टीवी शोज में देखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकुल ही वो एक्टर हैं जो प्रीति जिंटा के साथ फिल्म ‘क्या कहना’ में होने वाले थे। मुकुल, सैफ अली खान का किरदार निभाने वाले थे। लेकिन सिर्फ सेट पर देरी से पहुंचने की वजह उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था।


सेट पर लेट पहुंचने का नुकसान
साल 2000 में प्रीति जिंटा की फिल्म आई थी ‘क्या कहना’। इस फिल्म में सैफ अली खान लीड हीरो के तौर पर थे। लेकिन ये किरदार पहले मुकुल देव निभाने वाले थे। डील पक्की हो गई थी और एक्टर को साइनिंग अमाउंट के तौर पर 50 हजार रुपए भी दिए गए थे। फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के मुताबिक शूटिंग के पहले दिन एक्टर सेट पर नहीं पहुंच पाए जिसके बाद उन्हें सैफ अली खान के साथ रिप्लेस कर दिया गया। प्रोड्यूसर के मुताबिक मुकुल लगातार उन्हें कह रहे थे कि वो रास्ते में हैं, लेकिन वो पहुंचे नहीं। ऐसे में वो उसी शाम सैफ अली खान से मिले और उन्हें फिल्म के लिए कास्ट कर लिया।

वापस भेज दिया गया
रमेश तौरानी के मुताबिक, मुकुल ऑफिस के बाहर इंतजार करते रहे, वो मेकर्स से बात करने की उम्मीद में बैठे थे। लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया और साइनिंग अमाउंट के 50 हजार भी वापस मांग लिए गए थे। रमेश तौरानी ने कहा, “हमारे सेट तैयार थे। हमें शूटिंग शुरू करनी थी। मैंने इंतजार नहीं किया। इसके बजाय मैं उसी शाम सैफ से मिला।” अगर मुकुल उस दिन वक्त पर सेट पर पहुंच जाते तो शायद उनके हाथ से ये फिल्म नहीं जाती।

Share:

  • अंतरराष्ट्रीय समुदाय में मान्‍यता न मिलने के बावजूद तालिबान से दोस्‍ती बढ़ा रहे पाक-चीन से लेकर ईरान, आखिर क्‍यों ?

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) द्वारा मान्यता न पाने के बावजूद अफगानिस्तान (Afghanistan) की तालिबान सरकार (Taliban Government) इन दिनों कूटनीतिक गतिविधियों में बेहद सक्रिय दिख रही है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी (Foreign Minister Amir Khan Muttaqi) ने बीते कुछ हफ्तों में पाकिस्तान, भारत, ईरान और चीन के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved