
लखनऊ। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मुकुल गोयल(IPS Officer Mukul Goyal) उत्तर प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख new police chief of uttar pradesh (DGP) होंगे. मुकुल गोयल (Mukul Goyal) के डीजीपी (DGP) पद पर तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गोयल अब डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे जो आज बुधवार को रिटायर हो रहे हैं.
संघ लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अगले प्रमुख यानी डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल राज्य सरकार को भेजा था. यूपी डीजीपी पद के लिए 3 नामों की चर्चा चल रही थी. इस पैनल में केंद्र में तैनात आईपीएस नासिर कमाल, मुकुल गोयल के अलावा प्रदेश में डीजी ईओडब्ल्यू आरपी सिंह का नाम शामिल था. मुकुल गोयल ने बाजी मार ली है. हालांकि 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल का डीजीपी बनना तय माना जा रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved