img-fluid

Mukul Roy का चौंकाने वाला बयान, कहा-‘जीतेगी BJP, नेस्तनाबूद होगी तृणमूल’

August 07, 2021

कोलकाता। विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President of Bharatiya Janata Party) का पद छोड़कर (Leaving) तृणमूल कांग्रेस में वापसी (returning to Trinamool Congress) करने वाले मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया है। नदिया जिले के कृष्णानगर में तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब रॉय ने कहा कि यहां से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी और तृणमूल कांग्रेस नेस्तनाबूद हो जाएगी।


इस संबंध में पार्टी सूत्रों ने बताया है कि रॉय ने भूल बस यह बात कही है लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस पर दबाव बढ़ाने के लिए मुकुल में जानबूझकर ऐसा बयान दिया है। मुकुल संगठनात्मक कार्य के लिए आज कृष्णानगर नगरपालिका गए थे। वह अभी भी कृष्णानगर नॉर्थ से भाजपा के विधायक हैं। वह विधानसभा की पीएसी समिति के अध्यक्ष भी हैं। वहीं मुकुल ने उपचुनाव को लेकर कहा, ”चलो उपचुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं कह सकता हूं कि उपचुनाव में तृणमूल की हार होगी। कृष्णानगर में भाजपा अपने वैभव में स्थापित होगी। यहां तृणमूल की हार होगी।” उनके इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Infinix जल्‍द लेकर आ रही है ये दमदार फोन, लॉन्‍च से पहले ये फीचर्स हूए लीक

    Sat Aug 7 , 2021
    नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix अपने लेटेस्‍ट फोन को जल्‍द ही बाजार में पेश करने वाली है । जुलाई में Infinix ने 160 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाले Infinix Concept Phone 2021 का ऐलान किया था। इससे पहले आ रहीं खबरों में दावा किया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved