
अयोध्या । राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने कहा कि गुंडे-बदमाश व आतंकवादी योगी (Yogi) के नाम से डर जाते हैं। उन्होंने राम मंदिर आतंकी साजिश पर कहा कि कोई भी आतंकवादी अयोध्या नहीं पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि लोग सीएम योगी के नाम से डर जाते हैं। उन्होंने कहा कि आतंक का ‘अ’ भी राम मंदिर को छू नहीं सकता है। आयोग की उपाध्यक्ष ने अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने पर कहा कि औरंगजेब अबू आजमी के खुदा हो सकते हैं मुसलमानों के नहीं।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने गुरुवार को सात दिवसीय मां कामाख्या धाम महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंची। यहां उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ की तारीफ करते हुए कहा कि महाकुंभ का सफल समापन हुआ है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी महाकुंभ को सनातन का बड़ा पर्व माना है। यूनेस्को ने भी कहा है यह मानवता का महाकुंभ है। पीएम मोदी और सीएम योगी की सोच की वजह से आज हम सभी लोगों ने त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई है। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म कि छोटी-छोटी पूजा पद्धति हमारे सनातन धर्म की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव को ऊंचाई तक ले जाने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश के मुखिया से अनुरोध करूंगी। साथ ही मां कामाख्या धाम के सुंदरीकरण के लिए अतिरिक्त धन मुहैय्या कराने का प्रयास है।
महोत्सव के संरक्षक विधायक रामचंद्र यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल के संयोजन में महोत्सव के प्रथम दिन विशाल दुरदुरिया पूजन समारोह आयोजित किया गया। इसमें लगभग 11 हजार मातृ शक्तियों ने परम्परागत तरीके से अवसान मैया की पूजा- अर्चना की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष एंव जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह सुहागिनों के साथ दुर- दूरिया पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। विधायक ने कहा कि प्रदेश में जितने भी तीर्थ स्थल व धर्म स्थल हैं 2014 से अभियान चलाकर उन्हें विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। योगी की सरकार में 2025 और 2026 के बजट में दो हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश करके मां कामाख्या धाम को भी उसमें जोड़ने का काम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved