
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के मानखुर्द इलाके (Mankhurd Area) में दही हांडी उत्सव (Dahi Handi Festival) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. ह्यूमन पिरामिड बनाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से कई लोग नीचे गिर गए. इस दुर्घटना में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि कुल 30 लोग घायल (Injured) हुए. घायलों में से 15 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि बाकी 15 अभी भी भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved