img-fluid

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम को आए लगातार तीन कॉल

July 26, 2025

मुंबई. मुंबई (Mumbai) पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) को एक के बाद एक तीन अलग-अलग नंबरों से आए धमकी भरे कॉल (calls) ने शुक्रवार को हड़कंप मचा दिया. कॉलर ने दावा किया कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम (bomb threat) रखा है और कुछ ही देर में जोरदार धमाका होने वाला है.


इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों के साथ बम स्क्वॉड की टीम भी पहुंच गई. घंटों तक चले सघन तलाशी अभियान के बाद भी कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ.

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात कॉलर ने मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होने की धमकी दी थी. सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस के आला अधिकारी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए. एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस को कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे बम होने की पुष्टि हो सके.

असम-बंगाल सीमा से जुड़े धमकी भरे कॉल के तार
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये धमकी भरे कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास सक्रिय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके किए गए थे. मुंबई की आज़ाद मैदान पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है ताकि धमकी देने वाले शख्स तक पहुंचा जा सके और उसके इरादों का पता लगाया जा सके.

Share:

  • सांवले रंग, खाना बनाने की आदतों पर तंज क्रूरता नहीं, 27 साल पुराने केस में पति को हाई कोर्ट ने दी राहत

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । बॉम्बे हाई कोर्ट(Bombay High Court) ने 27 साल पुराने केस(Old cases) में पति को राहत देते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि सांवले रंग(dark complexion) और खाना बनाने की आदतों पर तंज कसना क्रूरता नहीं है। महाराष्ट्र के सतारा निवासी सदाशिव को पत्नी प्रेमा को आत्महत्या के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved