img-fluid

मुंबई में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ दंपती ने की शर्मनाक हरकत, कहा- मराठी बोलो तभी पैसा देंगे

May 14, 2025

मुंबई । मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर हिन्दी बनाम मराठी (Hindi vs Marathi) का भाषा विवाद देखने को मिला है। भांडुप इलाके में सोमवार को एक दंपती ने एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय (pizza delivery boy) के साथ इसलिए झगड़ा किया क्योंकि वह मराठी नहीं बल्कि हिन्दी में बोल रहा था। साईं राधे नाम की बिल्डिंग में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) का डिलीवरी ब्वॉय रोहित सोमवार की रात एक ग्राहक को पिज्जा डिलीवर करने आया था लेकिन उस ग्राहक दंपती ने रोहित को सिर्फ इसलिए पैसे देने से इनकार कर दिया क्योंकि रोहित मराठी नहीं बोल पा रहा था। आरोपी दंपती ने रोहित से कहा कि अगर पैसे चाहिए को मराठी बोलनी पड़ेगी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरवाजे के अंदर से एक दंपती कह रहा है कि पैसा चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी। इस विवाद के दौरान डिलीवरी ब्बॉय अपने फोन में विडियो रिकॉर्ड करता रहा। इसमें बार-बार उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्या मराठी बोलना जरूरी है। ये तो जबर्दस्ती है। वीडियो में सामने दिख रही एक महिला बार-बार कह रही है कि हां ये जरूरी है। मराठी बोलोगे तभी पैसे देंगे।


यहां मराठी बोलना जरूरी है
भांडुप निवासी दंपती ने जब रोहित को पिज्जा लेने के बाद दरवाजे पर रोका और कहा कि यहां मराठी बोलना जरूरी है, तो रोहित को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि जबरदस्ती है मराठी बोलने का? पर क्यों? इस पर महिला ने कहा, “हां, यहां ऐसा ही है।” थोड़ी देर की किचकिच में वह दंपती कभी मराठी का बहाना बनाता रहा तो कभी पिज्जा खराब होने का बहाना बनाता रहा और डिलीवरी ब्वॉय को पैसे नहीं दिए। मजेदार बात यह है कि दंपती ने पिज्जा भी नहीं लौटाया। अंत में रोहित को बिना भुगतान लिए वापस लौटना पड़ा।

डोमिनोज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
डोमिनोज की तरफ से फिलहाल इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन यह मामला सिर्फ एक पिज्जा डिलीवरी का नहीं, बल्कि मुंबई में हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद की एक और कड़ी बनता जा रहा है। हाल ही में राज ठाकरे की MNS के कार्यकर्ताओं ने कई बैंकों में जाकर बैंककर्मियों से मराठी नहीं बोलने आने पर बुरा व्यवहार किया था और कहा था कि महाराष्ट्र में काम करना है तो मराठी बोलनी ही पड़ेगी। अब यह नया मामला सामने आया है।

Share:

  • भारत में लोग घरों को ठंडा रखने खरीद रहे एयर कंडीशनर, Gold से ज्‍यादा AC को दे रहे महत्‍व

    Wed May 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) में लोग घरों को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर (Air Conditioner) का सहारा ले रहे हैं, इससे घर तो ठंडा रहता है लेकिन इसका असर पर्यावरण पर भी होता है.पिछले साल भारत में रिकॉर्ड संख्या में एसी की बिक्री हुई.दिल्ली की रहने वाली आरती वर्मा उन भारतीयों की बढ़ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved