img-fluid

Mumbai Drugs Case : नवाब मलिक ने कहा- आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय BJP नेता भी था मौजूद, जाने NCB ने सफाई में क्‍या कहा ?

October 07, 2021

मुंबई । महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को आर्यन खान को लेकर एनसीबी पर हमला बोला और कहा कि 2 अक्टूबर को आर्यन के साथ दिखने वाला व्यक्ति मोहन भानुशाली है, जो बीजेपी का कार्यकर्ता है। एनसीबी की तरफ से नवाब मलिक के आरोपों पर जो सफाई दी गई, उसका अपरोक्ष रूप से आशय यह था कि किसी कार्रवाई और गिरफ्तारी के दौरान पंचनामा होता है। पंचनामे के दौरान इंडिपेंडेंट गवाह मौजूद रहते हैं। ऐसे लोगों को पंच बोला जाता है। एनसीबी कुल मिलाकर मोहन भानुशाली को इस केस का पंच बता रही है।

पहले जानिए कि पंचनामा में क्या लिखा है?
नवभारत टाइम्स ने 2 अक्टूबर का पंचनामा देखा है। इसमें पेज नंबर छह के आखिरी पैराग्राफ में लिखा है कि जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ मौजूद अरबाज मर्चेंट से एनसीबी के जांच अधिकारी ने पूछा कि क्या उसके पास ड्रग्स है, तो उसने माना कि उसने अपने एक जूते में चरस छिपाई हुई है। अरबाज ने उस दौरान एनसीबी से कहा कि वह और आर्यन ड्रग्स का सेवन करते हैं और वह दोनों कॉर्डिला क्रूज शिप में पार्टी करने के लिए जा रहे हैं। पंचनामा में लिखा हुआ है कि आर्यन ने भी स्वीकार किया कि वह चरस का सेवन करता है और यह चरस (अरबाज के पास मिला) क्रूज शिप यात्रा के दौरान इस्तेमाल के लिए रखा गया है।

7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में हैं आर्यन खान
आर्यन और अरबाज हालांकि यह दोनों आरोपी 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं, लेकिन अरबाज के वकील तारक सैय्यद ने बुधवार को अरबाज की जमानत की अर्जी दायर कर दी। तारक सैय्यद ने कोर्ट से कहा कि जब भी कोर्ट अरबाज को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे, उसी वक्त कोर्ट अरबाज की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करे। हालांकि बचाव के पक्ष के वकीलों ने 2 अक्टूबर का पंचनामा हासिल कर लिया है, जिस दिन क्रूज शिप के बाहर और अंदर आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन ऐडवोकेट अजय उमापति दुबे ने एनबीटी से कहा कि हमने कोर्ट से कहा कि वह एनसीबी को आदेश दे कि या तो वह उस दिन के सीसीटीवी फुटेज हमें दिखाए या कोर्ट को दिखाए।


क्रूज शिप के आयोजकों की कोर्ट में पेशी
एनसीबी ने मंगलवार को क्रूज शिप कॉर्डेला द एम्प्रेस में हुई रेव पार्टी के चार आयोजकों-गोपाल आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल को गिरफ्तार किया था। बुधवार को इनकी किला कोर्ट में पेशी हुई। मैजिस्ट्रेट ने सभी को 14 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है।

मुंबई पुलिस और एनसीबी आमने-सामने
ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पिछले साल 14 जून को हुई थी। ड्रग्स की जब्ती और कुछ आरोपियों के बॉलिवुड कनेक्शन को लेकर पिछले एक साल से केंद्रीय जांच एजेंसी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी सुर्खियों में हैं, लेकिन मुंबई पलिस को शायद लगता है कि उसके द्वारा ड्रग माफियाओं को लेकर किए गए काम को कम आंका गया है। इसलिए बुधवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने मीडिया को बताया कि साल 2019 से लेकर अक्टृबर, 2021 तक मुंबई पुलिस ने भी 86 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की है। इस दौरान 3333 केस दाखिल किए गए। 3575 आरोपियों को पकड़ा गया और उनके पास से 3813 किलो अलग-अलग तरह की ड्रग्स जब्त की गई।

पिछले एक साल से ड्रग्स मामले में बॉलिवुड से कई गिरफ्तारियां
पिछले महीने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया था कि मुंबई रीजन में पिछले एक साल में एनसीबी ने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की और 300 से ज्यादा आरोपियों को अरेस्ट किया। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ बॉलिवुड से जुड़े लोग भी रहे। जैसे सुशांत सिंह की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन। एनसीबी और मुंबई पुलिस-दोनों के केस ज्यादा रहे, लेकिन हर केस में ड्रग्स की जब्ती बहुत ज्यादा नहीं रही। पर बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के ऐंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने डोंगरी में पांच किलो हेरोइन जब्त की। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ रुपये है। डीसीपी दत्ता नलावडे की टीम ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान के मूल निवासी हैं।

डीजी को पत्र लिखा गया
इस बीच मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने बुधवार को कहा कि हमने 2 अक्टूबर के प्रकरण को लेकर शिपिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के डीजी को पत्र लिखा है। सीपी ने यह भी कहा कि हम क्रूज के अंदर और पोर्ट के बाहर के सीसीटीवी फुटेज के सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं कि क्या कोविड नियमों का उल्लंघन हुआ है।

Share:

  • सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस का लखीमपुर कूच आज, परगट बोले- 10 हजार वाहनों का काफिला देख डर जाएगी यूपी सरकार

    Thu Oct 7 , 2021
    चंडीगढ़। लखीमपुर घटना (Lakhimpur incident) के विरोध में और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े राहुल गांधी और प्रियंका (Rahul Gandhi and Priyanka) को अब पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का भी साथ मिल गया है। दोनों नेताओं के समर्थन में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved