img-fluid

मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक पंड्या की जगह नए कप्तान साथ करेगी आगाज, जानें किसे बनाया कैप्टन

March 19, 2025

चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन (Season) का आगाज 22 मार्च को कोलकाता (Kolkata) में होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.


आईपीएल के आगाज से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने अपने ओपनिंग मैच के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कमान सौंप दी है.

हार्दिक पंड्या ने खुद दी ये जानकारी
बता दें कि मुंबई को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबले चेन्नई में ही होगा. इस मैच में पंड्या नहीं उतरेंगे. उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है.

दरअसल, पंड्या पर यह बैन पिछले सीजन में ही स्लो ओवर रेट के कारण रहा था. इसे इस सीजन के मुंबई टीम के पहले मैच में लागू किया गया है. हालांकि अगले मुकाबले से पंड्या एक बार फिर टीम की कमान संभाल लेंगे.

सूर्या को कप्तानी सौंपने की यह जानकारी खुद पंड्या ने ही दी है. उन्होंने हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ 19 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान पंड्या ने कहा, ‘सूर्या इस समय भारतीय टी20 टीम का कप्तान है. ऐसे में मेरी गैरहाजिरी में वही इसके (कप्तानी) लिए सही उम्मीदवार भी है.’

आखिरी बार 2023 में संभाली थी कप्तानी
आखिरी बार सूर्या ने 2023 सीजन में मुंबई टीम की कमान संभाली थी. तब रोहित शर्मा कप्तान थे और उनकी गैरहाजिरी में सूर्या ने मोर्चा संभाला था. यह मैच मुंबई ने जीता था, जिसमें सूर्या ने 25 गेंदों पर 43 रन जडे़ थे. इस मैच में रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ओपनिंग करने उतरे थे और 13 गेंदों में 20 रन ही बना सके थे.

Share:

  • आमिर खान के फैंस के साथ हुआ बड़ा 'धोखा', लौटाने पड़ गए पैसे

    Wed Mar 19 , 2025
    डेस्क: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर आमिर खान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है. 14 मार्च को होली के खास मौके पर आमिर खान 60 साल के हो गए थे. उनके इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूरे देश के सिनेमाघरों में ‘आमिर खान फिल्म फेस्टिवल’ की शुरुआत की गई थी. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved