img-fluid

11 साल से मुंबई इंडियंस को जीत का इंतजार… पंजाब किंग्स को हराने के लिए बदलना होगा इतिहास

June 01, 2025

डेस्क: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 (Qualifier 2) में आज, 1 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम से होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में आरसीबी (RCB) से भिड़ेगी. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए बेहद अहम है, क्योंकि वे इस स्टेडियम में अपनी हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी. मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी खराब रहा, उसे फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो सालों से चले आ रहे एक इंतजार को खत्म करना होगा.

मुंबई इंडियंस का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने इस मैदान पर अपने पिछले पांच मुकाबले हारे हैं, जिसमें आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार भी शामिल है. उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए थे, और मुंबई की टीम 171 रन पर ढेर हो गई थी. बता दें, मुंबई ने इस मैदान पर एकमात्र मैच साल 2014 में जीता था. यानी वह पिछले 11 साल से यहां एक भी मैच नहीं जीता है. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच महेला जयवर्धने के लिए यह हार का सिलसिला तोड़ना एक बड़ी चुनौती है.


यह क्वालिफायर 2 मुकाबला करो या मरो की स्थिति है. एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर मुंबई ने क्वालिफायर 2 में जगह बनाई है. उस मैच में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर टीम ने 20 रन से जीत हासिल की थी. वहीं, पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में हारने के बाद इस मुकाबले में उतर रही है. दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए जी-जान लगा देंगी, जहां उनका सामना पहले से फाइनल में पहुंच चुकी टीम आरसीबी से होगा.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 17 मैचों में बारी मारी है. वहीं, 16 मुकाबले पंजाब की टीम के नाम रहे हैं. वहीं, इस सीजन में दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में एक मैच खेला गया था. इस मैच में पंजाब की टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी.

Share:

  • 4-5 साल से ISI के संपर्क में था कासिम का बड़ा भाई, पाकिस्तान को देता था सेना से जुड़ी जानकारी

    Sun Jun 1 , 2025
      नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan)के लिए जासूसी के आरोप(Espionage allegations) में गिरफ्तार(arrested) किए गए कासिम के बाद अब उसके बड़े भाई हासीन भी पुलिस की गिरफ्त(Police arrest) में है। उसे राजस्थान के डीग के पीएस नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसे लेकर कई जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने हासीन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved