img-fluid

UAE लीग में मचेगा धमाल, Mumbai Indians ने इन धांसू प्लेयर्स को किया साइन

August 12, 2022

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और यूएई में होने वाली टी-20 लीग के लिए अपनी टीमों के बारे में जानकारी दी है. साउथ अफ्रीका में MI केपटाउन और यूएई में MI एमिरेट्स की टीमें मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी. यूएई टी-20 लीग के लिए मुंबई इंडियंस की MI एमिरेट्स ने कई प्लेयर्स को साइन किया है, जिसमें वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड भी शामिल हैं.

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स द्वारा शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी गई. टीम ने अभी कुल 14 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, इसमें चार खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के हैं. जबकि तीन इंग्लैंड, तीन अफगानिस्तान, एक स्कॉटलैंड, एक नीदरलैंड्स और एक-एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड का शामिल किया गया है.


आपको बता दें कि आईपीएल की कई टीमों ने दुनिया के अलग-अलग देशों में हो रही टी-20 लीग में अपनी हिस्सेदारी ली है. मुंबई इंडियंस ने यूएई और अफ्रीकी लीग में टीम खरीदी है. इनके अलावा अफ्रीकी लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद समेत अन्य कुछ टीमों की भी हिस्सेदारी है.

मुंबई इंडियंस ने बीते दिन साउथ अफ्रीकी लीग के लिए भी पांच खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. इसमें राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, कगिसो रबाडा और डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया गया है.

Share:

  • 900 रुपए से कम में असीमित कॉलिंग और डाटा पूरे साल मिलेगा जियो यूजर्स को

    Fri Aug 12 , 2022
    नई दिल्ली । जियो (Jio) एक और नया प्लान (Another New Plan) लेकर आई है (Has Brought) जिसमें यूजर्स (Users) को असीमित कॉलिंग (Unlimited Calling) और डाटा (Data) 900 रुपए से भी कम (Less than Rs. 900) में पूरे साल (Throughout the Year) मिलेगा (Will Get) । जियो फोन यूजर्स को नया प्लान महज 899 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved