img-fluid

मुंबई इंडियंस ने RCB से छीना नंबर-1 का ताज, रोचक हुई प्लेऑफ की रेस; ये 2 टीमें बाहर

May 02, 2025

नई दिल्‍ली । हार्दिक पांड्या(hardik pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस(mumbai indians) ने आईपीएल 2025(ipl 2025) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ MI पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पछाड़ नंबर-1 की पोजिशन पर पहुंच गई है। मुंबई की यह 11 मैचों में 7वीं जीत है। वहीं राजस्थान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। RR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली IPL 2025 की दूसरी टीम बनी है, उनसे पहले 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।


बात टॉप-4 की करें तो इस समय मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस यहां मौजूद हैं। मुंबई और बेंगलुरु के खाते में 14-14 अंक हैं तो वहीं पंजाब और गुजरात के नाम 13 और 12 पॉइंट्स हैं। नंबर-5 पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी 12 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से गुजरात की टीम चौथे पायदान पर हैं।

RR और CSK के बाहर होने के बावजूद प्लेऑफ की रेस में रोमांच भरा हुआ है क्योंकि टॉप-4 पोजिशन के लिए अभी भी 8 टीमों के बीच जंग जारी है। हालांकि असली लड़ाई टॉप-5 टीमों के बीच ही है। आईए एक नजर डालते हैं IPL 2025 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल पर-

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
मुंबई इंडियंस1174014+1.274
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1073014+0.521
पंजाब किंग्स1063113+0.199
गुजरात टाइटंस963012+0.748
दिल्ली कैपिटल्स1064012+0.362
लखनऊ सुपर जायंट्स1055010-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स104519+0.080
राजस्थान रॉयल्स (E)113806-0.780
सनराइजर्स हैदराबाद93606-1.103
चेन्नई सुपर किंग्स (E)102804-1.211

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा और राइल रिकल्टन के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित और रिकल्टन के अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। आरआर के खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर 30 रनों के साथ उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लेकर किया। उनके अलावा करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली।

Share:

  • MP: ग्वालियर में पत्नी को गांव भेजकर सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म

    Fri May 2 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में सौतेले पिता द्वारा अपनी ही 17 साल की बेटी (17 year old daughter) के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने अपनी पत्नी (Wife) को मुरैना स्थित गांव भेज दिया और फिर मौके का फायदा उठाकर घर में अकेली मौजूद बेटी के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved