img-fluid

मॉनसून की पहली बारिश में ही बेहाल मुंबई, सड़कें डूबीं, रेल सेवाएं-फ्लाइट्स सब प्रभावित

May 26, 2025

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में लगातार बारिश (rain) ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किए हैं और अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है. सुबह 10 बजे के आसपास बारिश की तेजी कम हो गई, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. सायन इलाके के गांधी मार्केट में सड़कों पर पानी भरा गया है.


मुंबई के आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. शहर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और यातायात बाधित हो रहा है.

दादर, परेल, कुर्ला के निचले इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश का असर देखने को मिला. बारिश की वजह से ट्रेन और फ्लाइट दोनों ही शेड्यूल प्रभावित हुए हैं. 25 मई को सुबह 8 बजे से 26 मई को सुबह 8 बजे तक शहर में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई, पूर्वी उपनगरों में 19 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई.

हवाई यात्रा के लिए गाइडलाइन्स
बारिश की वजह से फ्लाइट सेवाएं देने वाली कंपनियों ने कस्टमर्स के लिए एडवाजरी जारी की है. स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मुंबई में खराब मौसम (भारी बारिश) की वजह से सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से गुजारिश है कि वे http://spicejet.com/#status के जरिए से अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करते रहें.”

इसके अलावा, एयर इंडिया ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है, “बारिश और आंधी की वजह से मुंबई में फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है. यात्रा का अनुभव सहज बनाने के लिए हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.”

रेल सेवाएं प्रभावित, यात्री कर रहे शिकायत
मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे पटरियों पर भी भारी जलभराव हो गया, जिससे लोकल ट्रेनों की सेवाएं विलंबित हो गईं. ट्रेनें निर्धारित समय से पांच से दस मिनट देरी से चल रही है.

एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया, “कुछ घंटों की लगातार बारिश की वजह से मुंबई के कई निचले इलाकों और रेलवे पटरियों पर जलभराव हो गया, जिससे सोमवार सुबह सड़कों पर यातायात और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.”

भारी की वजह से मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशनों पर मध्य रेलवे नेटवर्क की पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त घंटों में ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, “उपनगरीय लोकल ट्रेनों की आवाजाही जारी है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी गति कम है.”

यात्रियों ने शिकायत की कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हालांकि, पश्चिमी रेलवे ने दावा किया कि उसके ट्रैक पर कोई जलभराव नहीं है और उसके कॉरिडोर पर ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. वहीं, यात्रियों ने कुछ देरी की शिकायत की है. किंग्स सर्कल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, चिंचपोकली और दादर स्टेशन सहित निचले इलाकों में जलभराव देखा गया और वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ.

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, शहर में नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन (104 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसके बाद ए वार्ड ऑफिस (86 मिमी), कोलाबा पंपिंग स्टेशन (83 मिमी) और नगर निगम मुख्यालय (80 मिमी) का स्थान रहा.

Share:

  • हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्ली. भाषा केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं होती, बल्कि यह समाज की आत्मा, संस्कृति की वाहक और मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का सबसे सशक्त साधन होती है। हिंदी, हमारी मातृभाषा, न केवल भारत के विशाल भूभाग में संवाद का माध्यम है, बल्कि यह करोड़ों लोगों की पहचान, सोच और संस्कारों की वाहिका भी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved