img-fluid

मुंबई : शख्स का था पेट खराब, शौच के दौरान 18वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत, जाने क्‍या है मामला

July 14, 2025

मुंबई । मुंबई (Mumbai) के वडाला इलाके (Wadala Areas) में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति पेट (stomach) खराब होने के चलते 18 मंजिल की एक इमारत की शाफ्ट (खाली जगह) के किनारे शौच कर रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया.

यह घटना वडाला स्थित 18 मंजिला ‘मातोश्री सदन’ इमारत में हुई. आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक बेरोजगार था और उसी बिल्डिंग में अपनी बहन के साथ 18वीं मंजिल पर रहता था. वह पिछले कुछ दिनों से दस्त की समस्या से पीड़ित था.


कोई और इस्तेमाल कर रहा था टॉयलेट
पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘जिस समय उसे जोर से शौच लगी, उस समय घर का टॉयलेट कोई और इस्तेमाल कर रहा था. मजबूरी में वह बाहर भागा और लिफ्ट के पास बने शाफ्ट के किनारे बैठ गया. लेकिन बैठते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा.’

पुलिस ने दर्ज की एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को शाफ्ट से बाहर निकाला. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.

Share:

  • इजराइल-हमास वार: नहीं थम रहा नेतन्याहू का कहर, आईडीएफ ने गाजा में बरसाए बम, 17 लोगों की मौत

    Mon Jul 14 , 2025
    इजरायली. सेना (Army) ने गाजा (Gaza) पर बमबारी (Bombing) जारी रखी है. रविवार को एक व्यस्त बाजार और एक जल वितरण केंद्र पर हमला किया. इसमें कम से कम 95 फिलिस्तीनी (Palestinians) मारे गए. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इस हमले की जानकारी दी. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गाजा सिटी बाजार पर इजरायली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved