img-fluid

NCB ने 200 किलोग्राम गांजे सहित Diya Mirza की पूर्व मैनेजर समेत तीन को किया गिरफ्तार

January 11, 2021

मुंबई । नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुंबई में 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर 200 किलोग्राम गांजे सहित 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहिला फर्नीचरवाला, शाहिस्ता फर्नीचरवाला व करण सजनानी के रूप में की गई है। राहिला फर्नीचरवाला अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर है। NCB टीम इन आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है।

एनसीबी के अनुसार फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने पर फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती व ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को गिरफ्तार किया गया था। उसी समय राहिला फर्नीचरवाला पर भी ड्रग के धंधे में शामिल होने का शक हुआ था। इसलिए एनसीबी की टीम ने फर्नीचरवाला पर नजर रखना शुरू कर दिया था। राहिला, शाहिस्ता व करण सजनानी ने थर्टी फर्स्ट दिसम्बर की पार्टी के दौरान शहर में कई ठिकानों पर ड्रग सप्लाई किया था। इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद एनसीबी की टीम ने शुक्रवार से ही इन तीनों के ठिकानों पर छापा मारना शुरू कर दिया था। यह छापेमारी रविवार को सुबह तक चली।

सबसे पहले एनसीबी की टीम ने बांद्रा स्थित एक कुरियर कार्यालय पर छापा मारा और वहां से गांजा बरामद किया था। इसके बाद खार में करण सजनानी के घर पर छापा मारा गया और वहां से भी ड्रग बरामद किया गया। एनसीबी सूत्रों के अनुसार राहिला व शाहिस्ता दोनों सगी बहन हैं। राहिला फर्नीचरवाला ने एनसीबी को बताया कि वह करण सजनानी के जरिए विदेश से ड्रग मंगवाती थी और गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश तथा मेघालय में इसकी सप्लाई करती थी। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

Share:

  • पाकिस्तान के पीएम ने फिर अलापा पुराना राग, कहा- 370 की बहाली तक भारत से बातचीत नहीं होगी

    Mon Jan 11 , 2021
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister of Pakistan Imran Khan)  ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से कोई भी बातचीत संभव नहीं है. इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान भारत के साथ वार्ता की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved