img-fluid

सलमान और उनके पिता सलीम खान की मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

June 06, 2022


मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) की सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के पिता सलीम खान जब बीते दिन रविवार की सुबह टहलने के लिए बाहर गए थे. तब एक बेंच पर उन्हें सलमान के नाम से धमकी भरा लेटर मिला. सोमवार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का फैसला किया है. वहीं मुबंई पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


सलमान खान के फैंस हुए परेशान
बता दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाबी सिंगर मर्डर के बाद सलमान को धमकी भरा खत मिलने वाली खबरों से उनके फैंस परेशान हो हुए हैं. फैन्स अपने चेहते एक्टर की सुरक्षा को लेकर चिंचित हैं. इसके अलावा इंडस्ट्री के लोग भी शॉाक्ड हैं. एएनआई की ट्वीट के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

सलीम खान ने किया पुलिस से संपर्क
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 5 मई को ही इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. अधिकारी के अनुसार, रविवार को सुबह की सैर के बाद सलीम खान बांद्रा बैंडस्टैंड में बेंच पर बैठे थे. उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक पत्र दिया, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बाद में सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.

Share:

  • सिद्धू मूसेवाला का आखिरी वीडियो, घर से निकलते वक्त सेल्फी... लड़के ने कर दी मुखबिरी

    Mon Jun 6 , 2022
    नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है. 29 मई यानी हत्या वाले दिन जब सिद्धू मूसेवाला अपनी थार से निकल रहे थे, तभी वहां कुछ लड़के पहुंचकर उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. इसमें से एक लड़के ने शूटर्स को सिद्धू मूसेवाला की खबर दी थी कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved