मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र में इस समय ड्रग्स का कारोबार जोरों पर चल रहा है। पुलिस भी तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट (Ghatkopar Unit of Anti-Narcotics Cell) ने रविवार को महिम और विरार इलाकों से 610 ग्राम एमडी ड्रग्स (MD Drugs) जब्त किया जिसकी बाजार कीमत करीब करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 3 ड्रग्स पेडलर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 6 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। मुंबई पुलिस ने अफ्रीकन महिला ड्रग्स पेडलर्स सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्रग्स पेडलर्स मुंबई की कई जगहों पर ड्रग्स की तस्करी करते थे अब पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि आखिर ये लोग ड्रग्स कहां से लेकर आते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved