
मुंबई। देशभर में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ पुलिस (Police) और एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में ड्रग्स के खिलाफ अभियान में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई पुलिस ने एक बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक, 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप जब्त की गई है।
मुंबई पुलिस ड्रग्स मामले में मैसूर में छापेमारी की है। मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा- “मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस ने किसी को पकड़ा है, या तो तस्कर या फिर उपयोगकर्ता। उन्होंने इसे मैसूर में ट्रेस किया है, और जाहिर है, जिस व्यक्ति को उन्होंने पकड़ा है, उसने बयान दिया है कि यह मैसूर से आया है, और वे इसे ढूंढ रहे थे, और उन्हें पता चला है कि एक व्यक्ति या शायद कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved