img-fluid

ड्रग्स केस में ओरी को मुंबई पुलिस ने पूछताछ करने किया समन जारी

November 20, 2025

मुंबई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओर्हान अवत्रमणि उर्फ ओरी (Avatramani alias Ori) को ड्रग्स मामले में मुंबई के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने समन किया है। ओरी को 252 करोड़ रुपये के इस मामले में गुरुवार सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट में पेश होने के लिए कहा गया है। ओरी को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय सेलेब्रिटीज में गिना जाता है। उनके फिल्मी सितारों के साथ काफी करीबी और दोस्ताना संबंध हैं।



पहले भी हो चुका है मामला दर्ज
यह दूसरी बार है जब ओरी ड्रग्स से जुड़े मामले में फंसे हैं। इससे पहले ओरी और 7 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन सभी लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा के एक होटल में शराब पीने का मामला दर्ज किया था। ओरी और उनके साथियों के खिलाफ दर्ज किया गया यह मामला कटरा में शराब और मांसाहारी खाने पर बैन लगाने वाले लोकल कानून का उल्लंघन थी।

बता दें कि ओरी बिना किसी प्रोफेशनल कल्चर को अपनाए पॉप-कल्चर में छा गए हैं। अक्सर उनके सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर वायरल होते हैं और उनके ऊपर ढेरों मीम बनते हैं। ओरी कभी साथ सेल्फी लेने के पैसे चार्ज करने तो कभी उनके मोबाइल फोन के कवर के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं।

Share:

  • मस्ती 4 को मिला ए सर्टिफिकेट, हटाया गया जानवरों से जुड़ा सीन

    Thu Nov 20 , 2025
    मुंबई।  सीबीएफसी (CBFC) ने मेकर्स ने मस्ती (Mastiii) 2 के 3 डायलॉग को मॉडिफाई और एक को रिप्लेस करने को बोला है। बहन और आइडम जैसे शब्दों को रिप्लेस करने को कहा है। एक शराब के ब्रांड के नाम को फिक्शनल नाम दिया है। इसके अलावा सीबीएफसी (CBFC) ने मेकर्स को 9 मिनट का लंबा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved