
डेस्क। 252 करोड़ के ड्रग्स केस (Drug Case) में अभिनेता सिद्धांत कपूर के बाद आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी नारकोटिक्स (Anti-Narcotics) सेल सोशल मीडिया इन्फ्लून्सर्स (Social Media Influencer) ओरी (Orry) से पूछताछ करेगी। ओरी को इसके पहले 20 नवंबर को पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा था, लेकिन पुलिस से उन्होंने अगली तारीख मांगी थी। 26 नवंबर को ओरी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया। वह भी आज घाटकोपर स्थिति मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल पहुंचे।
बुधवार को ओरी दोपहर 1 बजे घाटकोपर की ANC यूनिट के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर हुए। बताते चलें कि पहले उन्हें 20 नवंबर को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने 25 तारीख तक उपलब्ध ना होने की बात कही। इसके बाद 21 तारीख को दूसरा समन भेजकर पुलिस ने 26 तारीख को दुबारा बुलाया। मंगलवार के दिन इसी मामले में पुलिस ने 5 घंटे तक श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर से पूछताछ की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved