img-fluid

मुमताज का चौंकाने वाला दावा, दिलीप कुमार ने मधुबाला को इसलिए छोड़ा क्योंकि वह कभी…

May 02, 2025

मुंबई। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) के प्यार का किस्सा तो हर कोई जानता है। फिल्म ‘तराना’ (1951) की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए। धीरे-धीरे दोनों के बीच का प्यार बढ़ते चला गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन फिर अचानक ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) की शूटिंग के दौरान दोनों अलग हो गए। 1960 में तो दोनों के अलग होने का कारण सामने नहीं आया था, लेकिन अब मुमताज ने बड़ा खुलासा किया है।

दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में दिलीप कुमार और मधुबाला के अलग होने का कारण बताया है। मुमताज ने कहा, “मधुबाला ने दिलीप साहब से रिश्ता नहीं तोड़ा था। दिलीप साहब ने मधुबाला से रिश्ता तोड़ा था क्योंकि मधुबाला कभी मां नहीं बन सकती थी। दोनों एक-दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते थे, लेकिन दिलीप साहब को औलाद चाहिए थी। शायद बच्चे की चाहत में ही उन्होंने सायरा से शादी की। ये बात मधुबाला ने खुद मुझे बताई थी।”



बता दें, मधुबाला से अलग होने के बाद दिलीप कुमार ने 1966 में अभिनेत्री सायरा बानू से शादी की। दुर्भाग्य की बात ये है कि उन्होंने औलाद की चाह में मधुबाला को छोड़ा था, लेकिन सायरा बानू से शादी करने के बाद भी उन्हें औलाद का सुख नसीब नहीं हुआ।

मुमताज ने आगे कहा, “दिलीप साबह, सायरा बानू से प्यार करते थे, लेकिन औलाद की चाह में उन्होंने ये सोचा होगा कि ‘चलो मैं किसी और महिला के साथ कोशिश करता हूं।’ यह बहुत दुखद है कि सायरा के साथ भी उनका कोई बच्चा नहीं हुआ। मुझे सायरा के लिए दुख होता है। वह एक बेहतरीन इंसान हैं। अगर उनका कोई बच्चा होता, तो आज वह सायरा का ध्यान रखता।”

Share:

  • भारत की वॉर्निंग से खौंफ में पाक, चाइनीज तोप लेकर LoC की तरफ दौड़ा; सेना को भी भेजा

    Fri May 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam)में हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) के बाद भारत की संभावित (India’s potential)जवाबी कार्रवाई(Counterinsurgency) की तैयारी देख पाकिस्तानी सेना(Pakistani Army) ने भी एलोईस पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को पाकिस्तान की सेना ने कई भारतीय चौकियों पर मशीनगन से फायरिंग की, जिससे सीमा पर तनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved