img-fluid

मुनव्वर फारूकी पर अंडों से अटैक, रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ इस बात से भड़के

April 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। मुनव्वर फारूकी(Munawar Farooqui), बिग बॉस 17 जीतने के बाद कई बार विवाद में फंस (caught in controversy)गए हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें हुक्का पार्लर (hookah parlor)में हुक्का पीते हुए देखा गया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। अब हाल ही में मिनारा मस्जिद में उनकी एक रेस्टोरेंट के मालिक से भी लड़ाई हो गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुनव्वर पर एक रेस्टोरेंट के स्टाफ और मालिक ने अटैक कर दिया अंडों से।

क्या है मामला


रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुनव्वर उस रेस्टोरेंट के कॉम्पटीटर के यहां चले गए थे। वीडियो में आप देखेंगे कि बहुत भीड़ नजर आ रही है और मुनव्वर को फिर बचाकर वहां से ले जाया जा रहा है। मुनव्वर भी गुस्से में दिख रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक वो रेस्टोरेंट का मालिक इसलिए गुस्सा था क्योंकि उन्होंने मुनव्वर को अपने रेस्टोरेंट बुलाया था, लेकिन वह दूसरे रेस्टोरेंट चले गए जिससे उस रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ को गुस्सा आ गया और उन्होंने मुनव्वर पर अंडों से अटैक करना शुरू कर दिया।

कुछ दिनों पहले गए हिरासत

बता दें कि इससे पहले मुनव्वर को हुक्का पीते हुए स्पॉट किया गया एक हुक्का पार्लर में तब कॉमेडियन को हिरासत में ले लिया था। हालांकि कुछ देर में उन्हें छोड़ दिया गया था क्योंकि वो जमानती अपराध था। मुनव्वर ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है अभी तक।

वैसे साल 2021 में मुनव्वर इंदौर के सेंट्रल जेल में महीने से ज्यादा रहे हैं। उन पर हिंदू कम्यूनिटी को हर्ट करने का आरोप था। वहीं जब मुनव्वर बिग बॉस 17 में आए तब उनकी पर्सनल लाइफ की भी धज्जियां उड़ गई थीं। आयशा खान के आरोप थे कि वह डबल डेटिंग कर रहे थे और नाजिला के साथ रिलेशन में रहकर उन्होंने आयशा को प्रपोज किया था। वहीं इसी शो के दौरान बाहर नाजिला ने मुनव्वर से ब्रेकअप कर लिया था।

Share:

  • पीएम मोदी की सभाओं में महिलाओं को खास तवज्जो, सत्ता पाने के लिए शक्ति के भरोसे भाजपा

    Thu Apr 11 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। सत्ता बरकरार (power intact)रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)शक्ति को साधने में लगे हैं। 2024 के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के प्रचार अभियान (Advertising campaign)के केंद्र में आधी आबादी को ही रखा गया है। प्रधानमंत्री की रैलियों में मंच पर महिलाओं को खास तवज्जो दी जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved