
छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र में बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में एनसीपी नेता व खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे और उनकी चचेरी बहन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री पंकजा मुंडे बुरी तरह से घिर गए हैं। दोनों के मंत्री पद छोड़ने की मांग उठने लगी है। सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने दोनों से हत्याकांड की जांच चलने तक मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
दमानिया ने दावा किया मुंडे भाई बहन देशमुख हत्याकांड के आरोपी वाल्मिक कराड को जानते हैं। पिछले कुछ दिन से हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया बीड जिला कलेक्टर कार्यालय के पास आंदोलन कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि चचेरे भाई-बहन पंकजा और धनंजय मुंडे वाल्मिक कराड को पिछले कई सालों से बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच चल रही है, तब तक दोनों भाई-बहन को इस्तीफा दे देना चाहिए। दमानिया ने कहा कि अगर मामले में कुछ नहीं मिला तो उन्हें मंत्री पद वापस दे दिया जाए, लेकिन अभी उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। दमानिया ने दावा किया कि धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड के बीच वित्तीय संबंधों के ठोस सबूत थे। उन पर जिले में माफिया राज चलाने का आरोप था।
पिछले सप्ताह सरपंच हत्याकांड में आरोप लगने के बाद मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा था कि सरपंच संतोष देशमुख के हत्यारों को फांसी दी जाए। भले ही हत्यारे मेरे सहित किसी के भी करीबी हों, मैंने कहा है कि आरोपियों को दंडित किया जाना चाहिए। फिर भी अगर मुझे निशाना बनाया जा रहा है, तो आसानी से समझा जा सकता है कि यह किस तरह की राजनीति है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved