
अहमदाबाद। खुफिया एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार, 14 मार्च को मुंद्रा पोर्ट गुजरात (Mundra Port Heroin Case) मामले में 2988.21 किलोग्राम नशीले पदार्थों (2988.21 kilograms of narcotics) की जब्ती में 16 नार्को तस्करों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एनआईए ने विभिन्न धाराओं के तहत मामले में विशेष न्यायालय (special court) अहमदाबाद, गुजरात के समक्ष चार्जशीट दायर की है।
बता दें, यह मामला गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त किए गए 2988.21 किलोग्राम नारकोटिक्स पदार्थ (हेरोइन) की जब्ती से संबंधित है। हेरोइन अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाले ‘अर्ध-संसाधित टॉल्क स्टोन (Semi-processed Talc stones’)’ का है जो अब्बास पोर्ट ईरान से आया था। मामले में जारी किए गए बयान में कहा गया, “मामला दर्ज होने के बाद मामले की त्वरित जांच के लिए कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”
जांच के दौरान यह सामने आया कि भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी पहले भी आरोपी व्यक्तियों के एक ही समूह द्वारा की गई थी। इनमें डीआरआई दिल्ली जोनल यूनिट द्वारा दर्ज अपराध शामिल हैं, जिसमें दिल्ली के एक गोदाम से 16.105 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। एक मामला होशियारपुर, पंजाब का है जिसमें 20.250 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। इन दो अपराधों को तत्काल मामले में जुड़े अपराधों के रूप में शामिल किया गया था।
मेसर्स हसन हुसैन लिमिटेड, कंधार, अफगानिस्तान के आरोपी मोहम्मद हुसैन दादा और मोहम्मद हसन डैड और मेसर्स आशी ट्रेडिंग कंपनी के आरोपी एम सुधाकर, डीपी वैशाली और राजकुमार पेरुमल ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में तस्करी के लिए आपराधिक साजिश रची थी।
मामले में जांच जारी
आरोपी मोहम्मद हसन हुसैन डैड और मोहम्मद हसन डैड और अन्य सह साजिशकर्ताओं के संबंध भी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से सामने आए हैं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि भारत विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए पाक स्थित आतंकी संगठनों के आतंकी फंडिंग उद्देश्यों के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से सह-षड्यंत्रकारियों की मदद से अपराध की आय को विदेशी संस्थाओं को वापस भेज दिया गया था।
गिरफ्तार किए गए 10 आरोपी
– मचावरम सुधाकर पुत्र मचावरम सुब्बा राव निवासी कोलापक्कम, चेन्नई, तमिलनाडु
– दुर्गा पूर्ण गोविंदराजू वैशाली डी/ओ गोविंदराजू कोटेश्वर सरमा निवासी कोलापक्कम, चेन्नई, तमिलनाडु
– राजकुमार पेरुमल पुत्र श्री पेरुमल निवासी कोयंबटूर, तमिलनाडु
– मोहम्मद खान अख़लाकी पुत्र अब्दुल करीम (अफगान राष्ट्रीय),
– प्रदीप कुमार पुत्र श्री आनंद सिंह निवासी साहिबाबाद, गाजियाबाद, यूपी
– मोहम्मद हुसैनी पुत्र सैय्यद अली (अफगान राष्ट्रीय)
– फरदीन अमेरी पुत्र ओमर अमेरी (अफगान राष्ट्रीय),
– शोभन आर्यनफर पुत्र अब्दुल हमीद (अफगान राष्ट्रीय),
– आलोकोजई मोहम्मद खान पुत्र उस्मान खान (अफगान राष्ट्रीय),
– मुर्तजा हकीमी पुत्र मोहम्मद नादिर (अफगान राष्ट्रीय)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved