
30 अप्रैल तक चुनाव हो सकते हैं सम्पन्न, कलेक्टरों को तैयारी के निर्देश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव की तिथि का ऐलान 15 मार्च तक किया जा सकता है। चुनाव आयोग हर हाल में 30 अप्रैल तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराना चाहता है। इसके लिए सभी कलेक्टरों (, Collectors) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कल राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioners) ने इस संबंध में प्रदेशभर के कलेक्टरों से काफी देर चर्चा की और चुनावी तैयारियों का जायजा भी लिया। चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव से परीक्षाएं प्रभावित न हों, इसलिए 30 अप्रैल तक चुनाव संपन्न करा लिए जाएं। परीक्षाओं का दौर 30 अप्रैल के बाद शुरू होगा, ताकि चुनाव कार्य कराने वाला शिक्षकों का अमला मुक्त हो सके। उल्लेखनीय है कि चुनाव कार्यों के लिए बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। हालांकि चुनाव के चलते पढ़ाई प्रभावित होने की शंका बरकरार है। इसके लिए अभी से शिक्षकों को भी ताकीद किया गया है कि वह अपने परीक्षा कार्यक्रम पूर्ण कर लें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved