
सीहोर। सोमवार को शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग कहे जाने वाले जिला अस्पताल चौराहे से कोतवाली चौराहे तक बनाए जाने वाले रोड का नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भूमिपूजन करते हुए कहा कि सड़क किनारे जमा अतिक्रमण भी हटाया जाएगा और सड़क का चौड़ीकरण होने से यहां पर क्षेत्रवासियों को जाम से निजात मिलेगी।
सोमवार को करीब 25 लाख की लागत से जिला अस्पताल चौराहे से कोतवाली चौराहे तक बनाए जाने वाले रोड का विधायक सुदेश राय की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने भूमिपूजन करवाया था। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आशीर्वाद से शहर का तेजी से विकास किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर जारी विकास कार्य जारी रहेगा।
सड़कों के साथ-साथ किया जा रहा नालियों का निर्माण कार्य
शहर के अनेक वार्डों में सड़कों के साथ ही नालियों का निर्माण कार्य भी बारिश से पूर्व ही पूरा होने की उ मीद है। नालियों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन के साथ ही कार्य भी पूरे हो गए है। इससे जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। क्षेत्र में लंबे समय से इस क्षेत्र में विकास कार्य लंबित पड़े हुए थे। लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने किसी तरह नपा के सहयोग से नाली निर्माण काम शुरू कराया था। इससे क्षेत्रवायिों को जर्जर सड़क और जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved