img-fluid

मुरारी बापू की रामकथा में अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र हुये 16 करोड़ रुपये

August 02, 2020

भावनगर/अहमदाबाद । देश के मशहूर श्रीराम कथावाचक मुरारी बापू ने अपनी ऑनलाइन कथा के दौरान आने वाले धन से अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी, किन्तु यहां तलगाजर्दा में चल रही रामकथा में अब तक16 करोड़ रुपये एकत्र हो चुके हैं।

यहां रविवार को मुरारी बापू ने कहा कि मैं चित्रकूटधाम तलगाजर्दा में तुलसीपात्र के रूप में ठाकुरजी के चरणों में रुपया अर्पित करता हूं। बापू ने बताया कि कथा के दौरान शुक्रवार शाम तक अकेले भारत से लगभग10 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे। इसके अलावा 3 करोड़ 51 लाख रुपये यूएसए और कनाडा से आए और 2 करोड़ 80 लाख रुपये ब्रिटेन व यूरोप से आए हैं। इस प्रकार अब तक 16 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।लंबे इंतजार के बाद 05 अगस्त को श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है। इस श्रीराम मंदिर के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के बड़े संत भी शामिल होंगे।

Share:

  • कोरोना वायरस के कारण रद्द हो सकता है तमिलनाडु प्रीमियर लीग

    Sun Aug 2 , 2020
    बेंगलुरु। कोरोना वायरस महामारी के कारण तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) का पांचवां सीजन रद्द हो सकता है। टीएनपीएल 2020 को शुरू में 10 जून से 12 जुलाई तक खेला जाना था, लेकिन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने अगस्त-सितंबर की विंडो में इसकी मेजबानी की उम्मीद कर टूर्नामेंट को मई में स्थगित कर दिया था। टीएनसीए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved