
जबलपुर। हनुमानताल थानातंर्गत मक्का नगर में शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात करीब ढाई बजे के लगभग एक तत्व ने पड़ोसी युवक से विवाद करते हुए उसके सीने में चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक खून से लथपथ घर के पास तड़पता रहा, जिसे देख परिजन चीख पड़े और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्का नगर गली नंबर-7 निवासी 22 वर्षीय दिलशाद खान अपनी बच्चे के लिये रात्रि करीब ढाई बजे के लगभग दूध लेकर पहुंचा, बाहर उसे पड़ोसी नसीम उर्फ अजय रैकवार मिल गया। जिसने उससे कहा से आ रहा है, दिलशाद के यह कहने पर तुझे क्या मतलब नसीम भड़क गया और गालीगलौज शुरु कर दी। दिलशाद ने जब विरोध किया तो नसीम ने अपने पास रखा चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया और चाकू से एक वार उसके सीने में कर दिया, चाकू दिलशाद के सीने में अंदर तक जा घुसा। जिसके बाद एक चीख के साथ ही जमीन पर जा गिरा और छटपटाने लगा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved