img-fluid

अमेरिका में दिल्ली की श्रद्धा जैसा मर्डर कांड, फ्रिज में मिला मॉडल का शव

October 29, 2023

लॉस एंजिल्स (los angeles) । अमेरिका (America) में भी दिल्ली (Delhi) की श्रद्धा जैसा मर्डर (shraddha murder) हुआ है। एक 31 वर्षीय मॉडल 12 सितंबर को लॉस एंजिल्स में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी। वह दो महीने की गर्भवती थी। उसकी मृत्यु से पहले उसके साथ मारपीट भी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मालेसा मूनी के चेहरे, सिर, पीठ और बाएं हाथ पर चोटें दिखाई दीं। टॉक्सिकोलॉजी के नतीजों में उनके शरीर में बेंजॉयलेगोनिन जैसी दवाओं के साथ-साथ कोकेथिलीन और इथेनॉल के मिश्रण की मौजूदगी पाई गई।

रिपोर्ट में लिखा है, ”इन चोटों से पता चलता है कि वह उनकी मौत से पहले उनके साथ हिंसक मारपीट हुई थी। मूनी को नशीली दवाओं और शराब भी पिलायी गई थी।”


दिल्ली की श्रद्धा की तरह मूनी का शव 12 सितंबर को एक फ्रिज के अंदर पाया गया। उसका मुंह बंद था। उसकी कलाई और टखने एक साथ बंधे हुए थे। उसकी बहन के अनुसार, मृत्यु के समय वह दो महीने की गर्भवती भी थी। लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक ने उसकी मौत को हिंसक बताया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मूनी के आईक्लाउड पर एक अलर्ट भी मिला है। उसके मुताबिक, उसकी डिवाइस को कोई और उपयोग कर रहा है। हत्यारा उसका आईफोन और मैकबुक को अपने पास रखने की कोशिश कर रहा था।

एक स्थानीय समाचार चैनल से बात करते हुए मॉडल की बहन और मॉडल जार्डिन पॉलीन ने कहा, “मैं कल्पना नहीं कर सकती हूं कि मेरी बहन पर क्या गुजरी है। मुझे इसके बारे में सोचकर भी दुख होता है।”

Share:

  • IND vs ENG: विश्व कप में 20 सालों से इंग्लैंड को नहीं हरा पाई टीम इंडिया, जानें समीकरण

    Sun Oct 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत और इंग्लैंड (India and England)के बीच लखनऊ (Lucknow)में विश्व कप 2023 का मैच खेला (played)जाएगा. टीम इंडिया का अभी तक शानदार प्रदर्शन (Superb performance)रहा है. उसने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved