
जबलपुर। थाना माढ़ोताल मेें 1 सितंबर शाम पुरानी बस्ती करमेता में एक अज्ञात पुरूष का शव पड़े होने की सूचना पहुंची पुलिस को मुकेश यादव उम्र 52 वर्ष निवासी करमेता ने बताया कि वह खेती करता है। शाम लगभग 4:30 बजे अपने खेत में दवाई डालने के लिये आया था, खेत में दवाई डालते समय देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35-40 वर्ष का शव खेत के किनारे मेड़ मे पड़ा है।
पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये। जिस पर अज्ञात मृतक की शिनाख्त राजभान सिंह मरावी पिता लालमन सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना रांजेन्द्र नगर अनूपपुर हाल निवासी करमेता पुरानी बस्ती माढेाताल के रूप में हुई । मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच में पुलिस को जानकारी लगी कि मृतक मूलत: ग्राम देवरा अनूपपुर का रहने वाला था, जो जबलपुर में करमेता माढेाताल में अपनी दास्ता पत्नि के साथ रहकर मजदूरी करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved