
उज्जैन। कोकलाखेड़ी में रहने वाला एक व्यक्ति समीप के ग्राम छायनखेड़ी में किराना दुकान संचालक के घर प्रतिदिन आता था जिस पर उसने आपत्ति उठाई और कल रात 9 बजे उस पर तलवार से हमला कर मार डाला। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला।
नानाखेड़ा सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि कोकलाखेड़ी में रहने वाले सुमेरसिंह पिता प्रहलादसिंह ठाकुर उम्र 47 साल की कल रात 9 बजे ग्राम छायनखेड़ी में किराना दुकान संचालित करने वाले विष्णु पिता तुलसीराम प्रजापति ने तलवार से गर्दन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सुमेरसिंह की हत्या करने के बाद विष्णु मौके से भाग निकला। हत्या होने के बाद गाँव में हड़कंप मच गया और भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सीएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर आ गई थी। मृतक के परिजन भी सूचना मिलने के बाद वहां आ गए थे तथा उन्होंने पुलिस को बताया कि सुमेरसिंह रात में खाना खाने के बाद पाऊच लेने उसकी दुकान पर गया था। इधर ग्रामीणों ने बताया कि सुमेरसिंह लगभग हर दिन विष्णु की दुकान पर आ रहा था और उसके घर भी जाता था। रात में इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने उस पर हमला कर मार डाला। सीएसपी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है तथा दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ के बाद ही हत्या का सही कारण पता चल सकेगा। रात से ही गाँव में पुलिस बल लगा हुआ है और फरार हत्यारे विष्णु की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved