देहरादून! देहरादून जिले के नागाघेर रानीपोखरी (Nagagher Ranipokhari) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या (murder of five members) से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पुजारी ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेतकर निर्मम हत्या की दी। जिनमें महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश ने अपनी मां, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी ने चाकू से वार कर सभी को मौत को घाट उतार दिया। रानीपोखरी नागाघेर में परिवार के लोगों की हत्या करने का आरोपी कई सालों से नागा घेर में रह रहा था। प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि आरोपी पूजा पाठ करता था।और शांत ही रहता था। उसने घटना को कैसे अंजाम दिया होगा ये सोचकर सभी हैरान हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved