
कोरबा। मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर (Deputy Chief Pyarelal Kanwar) के बहू-बेटे और पौती की आज तडक़े अज्ञात लोगों द्वारा की गई हत्या ( Murder) से सनसनी फैल गई। कंवर के बेटे-बहू कोरबा ( Korba)के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेसवा गांव (Dheswa Village) में रहते थे। आज सुबह बहू-बेटे और पोती के रंक्त रंजित शव घर में मिले। इस जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और कांग्रेस नेता मौके पर पहुंच गए। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस (Police) ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ चल रही है। घटना स्थल पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद और अन्य कांग्रेसी नेता पहुंच गए हैं। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी सहित खोजी डॉग की टीम मौके पर पहुंच गई है। एक साथ तीन लोगों की हत्या ( Murder) की वारदात के सामने आने से पुलिस सकते में आ गई है। पुलिस (Police) मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि स्व. हरीश कंवर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के भतीजे और कोरबा जनपद पंचायत की अध्यक्ष हरेश कंवर के छोटे भाई थे। बताया जा रहा है कि घर में 82 साल की बुजुर्ग मां जीवन बाई कंवर भी थी। वे आवाज सुनकर मौके पर पहुंची तो आरोपितों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। बताया जा रहा है कि जीवन बाई की आंखों की रोशनी चली गई है, इसलिए वह आरोपितों को देख नहीं पाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved