img-fluid

राजस्थान के गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या, पुलिस कस्टडी में बस में घुसकर की फायरिंग

July 12, 2023

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur district of Rajasthan) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने पुलिस हिरासत में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या (gangster shot dead) कर दी। आरोपियों ने वारदात से पहले पुलिस वालों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। मारे गए गैंगस्टर की पहचान कुलदीप जघीना के रूप में हुई है। पुलिस ने इस गैंगस्टर को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

राजस्थान की भरतपुर पुलिस कुलदीप जघीना (Kuldeep Jaghina) को भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। ये वारदात जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास हुई। बताया गया है कि आरोपियों ने पहले पुलिस पर हमला किया। उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इसके बाद पुलिस हिरासत में कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी।


घटनाक्रम के बाद पूरे भरतपुर में हड़कंप मच गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया। पुलिस ने वारदात स्थल के पास के एक गांव से हमलावरों की गाड़ियां बरामद कर ली हैं। भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या का बदला लेने के लिए गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि भाजपा नेता की 4 सितंबर 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और हत्या के संबंध में अगले दिन एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

Share:

  • पेशाब कांड: कल सीधी में विरोध प्रदर्शन करेंगे कोल आदिवासी समाज के लोग

    Wed Jul 12 , 2023
    जबलपुर: सीधी पेशाब कांड (straight piss scandal) मामले में सीएम शिवराज (CM Shivraj) के पैर धोकर माफी मांगने के बाद भी सियासत खत्म नहीं हो रही है. कोल आदिवासी समाज (Kol Tribal Society) के लोग पेशाब कांड को लेकर आक्रोशित हो गए हैं. जिसके चलते कोल आदिवासी समाज के लोग कल यानी गुरुवार को सीधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved