img-fluid

इन्दौर में दूसरी रात हत्या, फुटपाथ पर सो रहे अधेड़ का सिर कुचला

May 11, 2025

नंदलालपुरा चौराहे के समीप हुई घटना सीसीटीवी में कैद, हत्यारे का फुटेज आया सामने, पैसे लेकर भागा

इन्दौर। शहर (Indore) में दूसरी रात (second night) लगातार हत्या का मामला सामने आया है। भोपाल (Bhopal) निवासी एक शख्स की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। हत्यारे के फुटेज भी पुलिस को मिल गए हैं। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि वह एमजी रोड थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है और नशेड़ी हो सकता है। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की जा रही है।


एमजी रोड पुलिस ने बताया कि फ्रूट मार्केट के पीछे 45 वर्षीय नारायण का खून से लथपथ शव मिला। प्रारंभिक पड़ताल में प्रतीत हो रहा है कि किसी ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि फ्रूट मार्केट के पास ही पांचाल मसाले वाले की दुकान पर वह नौकर था। दिनभर काम करने के बाद वह फुटपाथ पर सोता था। जहां नारायण की हत्या हुई उसके सामने एक दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थ। कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक आता है और सो रहे नारायण के सिर में बड़े पत्थर से वार करता है। इसके बाद युवक वहां से चला जाता है। कुछ देर बाद दोबारा युवक आता है और देखता है कि नारायण मरा या नहीं। इसके बाद मृतक की जेब में रखे रुपए निकाल ले
जाता है।

कल ही मिले थे हफ्ते के पैसे
बताया जा रहा है कि दुकानदार नारायण को हफ्ते के हफ्ते पैसे देता था। कल ही उसे हफ्ते के पैसे मिले थे। हमलावर युवक कौन था, यह साफ नहीं हुआ है। आशंका है कि वह आसपास का रहने वाला कोई पावडरबाज है। उसे यह भी पता था कि नारायण को हफ्ते के पैसे मिले हैं। वह नारायण का परिचित भी हो सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

परसों रात को भी हुई थी हत्या…
इससे पहले परसों रात को भी विजय नगर इलाके के कल्प कामधेनु नगर में कोलकाता के बाबू बैरागी की हत्या हुई थी। सोनिया नामक महिला के साथ शादी करने के बाद बाबू इंदौर आकर बस गया था। उसकी हत्या सोनिया के पहले पति राजू यादव ने की थी। हत्या के बाद राजू खुद खजराना थाने में जाकर सरेंडर हो गया था।

Share:

  • जबलपुर आर्मी एरिया की फोटो ले रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

    Sun May 11 , 2025
    मुंबई। भारत और पाकिस्तान (India -Pakistan) के बीच बने युद्ध जैसे हालातों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस ने सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को उस वक्त हिरासत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved