img-fluid

मुर्शिदाबाद: नई ‘बाबरी मस्जिद’ के निर्माण की मुहिम तेज, नींव रखे जाने के बाद 10 लाख ईंटें और 3 करोड़ चंदा जुटा

December 07, 2025

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक नई बाबरी मस्जिद के निर्माण की मुहिम ने तेजी से जोर पकड़ ली है। कोलकाता से लगभग 175 किलोमीटर दूर बेलडांगा के रेंजी नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए नींव का पत्थर रखे जाने के बाद से ही यहां बड़ी संख्या में लोग ईंटें और चंदा दान करने के लिए उमड़ रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक, नई बाबरी मस्जिद बनाने के लिए पिछले दो दिनों में ही करीब तीन करोड़ रुपये के आस-पास चंदा जमा हो चुका है। इसके अलावा, नींव के पत्थर रखी गई जगह के पास की जमीन पर अब तक लगभग 10 लाख ईंटें लाई जा चुकी हैं।

हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को 3 कट्ठा जमीन पर बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए नींव का पत्थर रखा था। हालांकि, उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि नई बाबरी मस्जिद का निर्माण किस निश्चित ज़मीन पर किया जाएगा। जिस जगह नींव का पत्थर रखा गया है, उसके बगल में एक बड़ी जमीन उपलब्ध है। ऐसे में चर्चा ये भी हो रही है कि क्या भविष्य में उस जमीन को खरीद कर बाबरी मस्जिद बनेगी, इसका जवाब आनेवाले दिनों में ही मिलेगा।

Share:

  • महाराष्ट्र: शीतकालीन अधिवेशन से एक दिन पहले विपक्ष ने सरकार की चाय पार्टी का किया बहिष्कार

    Sun Dec 7 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन 8 दिसंबर से नागपुर में शुरू होने जा रहा है। आज राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और विपक्ष के नेता का नागपुर पहुंच चुके हैं, परंपरागत तौर पर मुख्यमंत्री की ओर से उनके निवास रामगिरी में चाय पार्टी का आयोजन किया गया है ,जिसमें विपक्ष को भी निमंत्रित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved