
वॉशिंगटन. अमेरिकी (American) एस्ट्रोनॉट (Astronaut) सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) की 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी हो गई है. दोनों स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन कैप्सूल (Dragon Capsule) के जरिए धरती पर उतरे. सुनीता की धरती पर वापसी का जश्न मनाया जा रहा है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) का बयान आया है.
PROMISE MADE, PROMISE KEPT: President Trump pledged to rescue the astronauts stranded in space for nine months.
Today, they safely splashed down in the Gulf of America, thanks to @ElonMusk, @SpaceX, and @NASA! pic.twitter.com/r01hVWAC8S
— The White House (@WhiteHouse) March 18, 2025
‘जो वादा किया था, वो पूरा किया’
इससे पहले व्हाइस हाउस ने एक्स पर लिखा, जो वादा किया, उसे निभाया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था. आज उनकी सुरक्षित रूप से लैंडिंग हो गई है. एलॉन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का शुक्रिया.
सुनीता के चेहरे पर थी मुस्कान
सुनीता अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की एस्ट्रोनॉट हैं. सुनीता जब ड्रैगन कैप्सूल से निकलीं तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. तयशुदा योजना के मुताबिक सुबह 3.27 बजे फ्लोरिडा के समंदर के तट पर सुनीता का यान उतरा. सुनीता की वापसी के बाद आधी रात को ही भारत में जश्न मनने लगा. सुनीता के पैतृक गांव मेहसाणा में सबसे ज्यादा खुशी का इजहार किया गया. लोग गरबा डांस करने लगे. गांव में दिवाली जैसा माहौल था.
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की समदंर के तट पर लैंडिग के बाद का सफर भी काफी रोमांचकारी था. ड्रैगन कैप्सूल को एक जहाज पर रखा गया था. हर किसी का नजर इस बात पर थी कि 17 घंटे के बाद कैप्सूल से निकलने वाले चारों अंतरिक्ष विज्ञानियों की हालत क्या होगी, लेकिन जब एक-एक करके चारों एस्ट्रोनॉट बाहर निकले तो उनके चेहरे पर जोश और जज्बा था.
दरअसल, 8 जून 2024 में सुनीता और विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष में गए थे और उसके बाद वो वापस नहीं लौट पाए. इसे 10 दिवसीय मिशन माना जा रहा था. लेकिन सिस्टम में खराबी आने के कारण दोनों की वापसी नहीं हो सकी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved