img-fluid

मुस्कान को कई टुकड़े में काटा, दलदल से मिला सिर, बाकी शरीर लापता; आरोपी पति गिरफ्तार

September 05, 2025

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) के भिवंडी शहर (Bhiwandi City) में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां ईदगाह रोड स्थित झोपड़पट्टी, स्लॉटर हाऊस के पास खाड़ी से 30 अगस्त की सुबह एक महिला (Women) का कटा हुआ सिर बरामद हुआ था। पुलिस (Police) के लिए हत्या की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने सिर्फ महिला का सिर ही मिला था, इस कांड में न तो हत्या का स्थान पता चल रहा था और न ही महिला का शेष शव मिल रहा था।

दरअसल, पूरा मामला 30 अगस्त का है, जब पुलिस को ईदगाह रोड स्थित झोपड़पट्टी के पास खाड़ी से एक महिला का सिर्फ सिर बरामद हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि महिला कौन थी, उसकी हत्या किसने की, हत्या कहां पर हुई और उसके शरीर का बाकी हिस्सा कहां है, ये सब सवाल पुलिस के लिए पेंच बने हुए थे। जानकारी मिलने के बाद भोईवाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ उसी दिन मामला दर्ज कर सिर को शिनाख्त और शव विच्छेदन के लिए स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक रत्न पारखी और पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभार ने दो विशेष जांच दल गठित किए। इस बीच नवी बस्ती निवासी एक महिला हनीफा खान जिसने अपनी बेटी परवीन उर्फ मुस्कान पत्नी मोहम्मद ताहा अंसारी की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि बेटी का फोन दो दिन से बंद है और दामाद भी कोई जवाब नहीं दे रहा। जब पुलिस ने खाड़ी में मिले महिला के सिर का फोटो दिखाया, तो मां ने उसकी पहचान मुस्कान के रूप में कर ली।

इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मुस्कान के पति ताहा अंसारी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपनी पत्नी का सिर काटकर हत्या करने की बात कुबूल कर ली। हालांकि पुलिस की पूछताछ में वह सवालों के जवाब बदल-बदल कर दे रहा है। अभी भी महिला के शव का बाकी हिस्सा बरामद नहीं किया जा सकता है। पुलिस अब हत्या की वजह और मुस्कान के बाकी शरीर की तलाश में जुटी है। भोईवाड़ा पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 11 सितंबर 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से महिला के शव के बाकी हिस्सों की तलाश जारी है।

Share:

  • 'B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है', केरल कांग्रेस के ट्वीट पर बवाल

    Fri Sep 5 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) की सियासत में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। केरल (Kerala) कांग्रेस (Congress) के एक ट्वीट (Tweet) ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बिहार की तुलना बीड़ी (Bidi) से करते हुए ‘B से बिहार, B से बीड़ी’ जिसके बाद बवाल मच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved