
संत नगर। मुस्कान क्लब के तत्वावधान में बुधवार को स्वर्गीय श्रीमती चंद्रा नरियानी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र लख्मीचंद नरियानी द्वारा 40 गरीब महिलाओं को राशन का वितरण किया गया। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष नानक चंद नानी ने देते हुए बताया कि राशन में दाल चावल आटा नमक के साथ मास्क भी वितरित किए गए ताकि लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें। इस अवसर पर विशेष रूप लख्मीचंद नरियानी,वासदेव नरियानी, ईश्वरलाल हिमथानी, मुलचंद विधानी,जयराम किशनानी, मनोहर विधानी,राज सिंघानिया मंघाराम मेघवानी उपस्थित थे। यहां पर सर्वप्रथम स्व. चंद्रा देवी नरियानी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved