
नई दिल्ली. एलन मस्क (elon musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को गुरुवार को अपने मेगा रॉकेट स्टारशिप (Starship) की आठवीं परीक्षण उड़ान (Test flight) के दौरान एक बार फिर झटका लगा. कारण, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया. इसके कारण इंजन बंद हो गए, जैसा कि कंपनी के लाइव स्ट्रीम में दिखाया गया. इसके बाद स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया.
कुछ ही मिनटों बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में अंतरिक्ष यान का आग के गोले जैसा मलबा दिखाई दिया. हालांकि, कंपनी ने इस मिशन को पूरी तरह असफल नहीं बताया है. कंपनी का कहना है कि इस लॉन्चिंग के दौरान सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक काम किया और स्पेसएक्स को महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ.
Just saw Starship 8 blow up in the Bahamas @SpaceX @elonmusk pic.twitter.com/rTMJu23oVx
— Jonathon Norcross (@NorcrossUSA) March 6, 2025
कंपनी ने परीक्षण को आंशिक रूप से सफल बताया
स्टारशिप का यह परीक्षण महत्वपूर्ण था क्योंकि कंपनी इसे भविष्य में मंगल और चंद्रमा जैसे मिशनों के लिए विकसित कर रही है. स्पेसएक्स ने इस परीक्षण को आंशिक रूप से सफल बताया है और कहा है कि मिशन से महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ है.
एलन मस्क ने भी इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह परीक्षण एक बड़ा कदम था और इससे कंपनी को अपनी प्रणाली को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने आगे के परीक्षणों के लिए तैयारी शुरू कर दी है और आने वाले महीनों में अगले प्रयास की उम्मीद की जा रही है.
बता दें कि स्पेसएक्स का लक्ष्य स्टारशिप को एक पूर्ण रूप से पुन: प्रयोज्य अंतरिक्ष यान बनाना है, जिसे चंद्रमा, मंगल और उससे आगे के मिशनों के लिए इस्तेमाल किया जा सके. हालांकि इस मिशन में स्टारशिप को सफलता नहीं मिली, लेकिन इससे मिले डेटा का उपयोग अगली उड़ानों को और बेहतर बनाने में किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved