नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर हर रोज नई-नई खबरें वायरल होती रहती हैं. त्योहारों के बाद अब तो शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है और अब कुछ चौंकाने वाली खबरें भी सुनने को मिल रही हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP) के अमेठी (Amethi) से एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस गांव के एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड बहुत ही खास तरीके से छपवाया है. मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी का कार्ड हिंदू रीति-रिवाज की तरह छपवाया, जिसकी वजह से सभी इस कार्ड को देखने के लिए आतुर हो गए.
वायरल होने वाले इस शादी के कार्ड में सबसे ऊपर भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीरें हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी का कार्ड हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार छपवाया तो सभी सोच में पड़ गए और तारीफ के पुल बांध रहे हैं. यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब वायरल शादी के कार्ड पर छपे नाम शब्बीर उर्फ टाइगर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली के महाराजगंज क्षेत्र के सेनपुर गांव के रहने वाले इरफान से तय हुआ है. उन्होंने यह कार्ड इसलिए छपवाया ताकि वे अपने हिंदू भाइयों को भी शादी में बुला सकें और हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दे सकें. उन्होंने दिखा दिया है कि धर्म से ऊपर मानवता होती है और हम सभी एक हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved