बरेली (Bareilly)। ‘प्रेम ना जाने ऊंच-नीच, प्रेम ना पूछे जात-पात’ की कहावत ऐसी ही कहानी सुनने को मिली है उत्तरप्रदेश के बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में, जहां मुस्लिम युवती (muslim girl) को हिंन्दू धर्म (Hinduism) के युवक से प्यार हो गया और प्यार (Love) की कहानी शादी (wedding) में तब्दील हो गई है।
परिवार वाले इलमा की शादी दूसरी जगह पर करना चाहते थे। कुछ समय पहले इलमा के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग का पता चला।
मुस्लिम युवती इलमा का आरोप है कि परिवारवाले उसकी हत्या करना चाहते थे। इसकी भनक लगी तो दो माह पहले ही प्रेमी युगल ने घर छोड़ दिया। दोनों पहले प्रयागराज पहुंचे। यहां शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। बृहस्पतिवार को दोनों अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। यहां पंडित केके शंखधार ने गंगाजल से शुद्धिकरण इलमा का धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद दोनों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved