img-fluid

निमिषा प्रिया को बचाने मुस्लिम धर्मगुरु आगे आए, बचाने की कोशिशों में जुटे, फांसी में अब बचा सिर्फ एक दिन

July 15, 2025

केरल । यमन (Yemen) में फांसी की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Indian Nurse Nimisha Priya) को बचाने के लिए अब सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरु कंथापुरम ए. पी. अबूबकर मुसलियार (Kanthapuram A. P. Abubakar Musliar) आगे आए हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु (Muslim religious leaders) उसे बचाने के लिए ‘हर संभव प्रयास’ कर रहे हैं। नर्स को एक दिन बाद यानी 16 जुलाई की फांसी देने की तारीख तय की गई है।

सूत्रों ने बताया कि 94 वर्षीय मुसलियार ने यमन में इस्लामिक धार्मिक नेतृत्व के साथ बातचीत की है। इसके अलावा वह मृतक तलाल अब्दो मेहदी के परिजनों के संपर्क में भी हैं। तलाल अब्दो मेहदी यमनी नागरिक था, जिसकी भारतीय नर्स ने 2017 में कथित तौर पर हत्या कर दी थी। मुसलियार को भारत के मुफ्ती ए आजम की उपाधि प्राप्त है और उन्हें आधिकारिक तौर पर शेख अबूबक्र अहमद के नाम से भी जाना जाता है।


फांसी में अब बचा सिर्फ एक दिन
केरल निवासी नर्स निमिषा प्रिया को अपने यमनी व्यापारिक साझेदार मेहदी की हत्या करने के मामले में 16 जुलाई को फांसी की सजा दी जानी है। सूत्रों ने बताया कि दियात (ब्लड मनी) दिए जाने को लेकर बातचीत हो चुकी है और केरल में संबंधित पक्षों को इसकी जानकारी दे दी गई है। हालांकि, बातचीत की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

यमन में लागू शरिया कानून के अनुसार, दियात कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त क्षमादान वित्तीय मुआवजा है जो दोषी की तरफ से मारे गए व्यक्ति के परिजन को दिया जाता है। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि बातचीत को सुगम बनाने के लिए मुसलियार के मुख्यालय में एक कार्यालय खोला गया है।

निमिषा प्रिया को 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी
पलक्कड़ जिले की रहने वाली निमिषा प्रिया को 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी और 2023 में उसकी अंतिम अपील खारिज कर दी गई थी। वह वर्तमान में यमन की राजधानी सना की जेल में कैद है। इससे पहले दिन में केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि 16 जुलाई को फांसी की सजा का सामना कर रही नर्स के मामले में सरकार कुछ खास नहीं कर सकती। अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ को बताया कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

Share:

  • अब असम और पश्चिम बंगाल में भी होगा रेयर अर्थ तत्वों का खनन, रिसर्च रिपोर्ट में सामने आई बात

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । रेयर अर्थ तत्वों(Rare Earth Elements) के मामले में आत्मनिर्भर (Self-reliance)बनते हुए अब असम और पश्चिम बंगाल(West Bengal) में भी जल्दी ही इनका खनन शुरू किया जाएगा.भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने वहां इसका पता लगाया है.जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से पूर्वोत्तर भारत की भूवैज्ञानिक क्षमता पर जारी ताजा अध्ययन रिपोर्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved