
छतरपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को गालियां देने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने उन्हें गालियां देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो आदिल हुसैन नाम फेसबुक आईडी से अपलोड किया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया.
लोगों ने ग्वालियर के पनिहार गांव के आदिल खान पर वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है. फेसबुक पर वीडियो अपलोड होने के बाद हिंदू सगंठनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि वीडियो ग्वालियर के पनिहार गांव के रहने वाले आदिल खान ने डाला है. आदिल खान ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दी है. इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने पनिहार थाने का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तार की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, आदिल खान ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया का नागरिक और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का पास आउट बताया. इसके बाद उसने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अपशब्द कहे और वीडियो अपलोड कर दिया. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ वीडियो अपलोड होते ही पनिहार इलाके के लोगों ने आदिल खान को पहचान लिया और फिर थाने में जाकर हंगामा कर दिया.
लिस ने बताया कि आरोपी आदिल, जो कि ग्वालियर जिले के पनिहार का रहने वाला है, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने यह अपशब्द कहे. मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने वीडियो की जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि पनिहार थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है. पुलिस ने वीडियो देखा है और इसमें केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved