जयपुर (jaipur)। राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग (mob lynching) की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अलवर (Alwar) में लकड़ी काटने गए एक मुसलमान युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या (murder of muslim youth) कर दी। भीड़ की पिटाई में दो अन्य युवक घायल हुए हैं। आरोप है कि दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने तीनों युवकों की गाड़ी रोक ली और पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान वसीम (27) के रूप में हुई है।
वहीं इस पूरे मामले में वसीम के परिजनों का आरोप है कि पिटाई करने वाले वन विभाग की गाड़ी में भरकर आए थे। हालांकि, पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि पिटाई करने वालों में वन विभाग के कर्मी भी शामिल थे।
रिश्तेदार के हवाले से बताया है कि वसीम अपने दो अन्य साथियों के साथ मकान मालिक की सहमति से एक घर के बाहर पेड़ काटने गए थे। उन्होंने कहा, वे लकड़ियां लेकर जाने वाले थे कि किसी ने बताया कि वन विभाग की टीम इलाके में घूम रही है और अगर उनके पास लकड़ियां मिलीं तो जुर्माना लगाया जा सकता है. इसलिए वे बिना लकड़ियों के ही वहां से चले गए।
रिश्तेदार ने आगे बताया कि ये लोग वापस जा रहे थे, तभी वन विभाग की गाड़ी में पहुंचे कुछ लोगों ने इनका रास्ता रोक दिया और पिटाई शुरू कर दी, जिससे वसीम की मौत हो गई।
घटना में वन विभाग कर्मियों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि तथ्यों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, हमने दो-तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved