img-fluid

लंदन में बढ़ रहा मुसलमानों का दबदबा, भारत-पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन

September 16, 2025

डेस्क: लंदन (London) में भारतीय (Indian), पाकिस्तानी (Pakistani) और बांग्लादेशी (Bangladeshi) मुसलमानों की आबादी (Population of Muslims) बीते कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी है. 2021 के आंकड़ों के मुताबिक लंदन में करीब 13 लाख मुसलमान रहते हैं, जो शहर की कुल जनसंख्या का लगभग 15% है. इन मुसलमानों में सबसे बड़ी तादाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत से आए लोगों की है.

पूरे ब्रिटेन की बात करें तो, मुसलमानों की आबादी लगभग 27 लाख है, जिनमें से लगभग 40% सिर्फ लंदन में रहते हैं, यानी करीब 10.8 लाख से ज्यादा. इनमें भी एशियाई मूल के मुसलमानों की संख्या लगभग 68% है. टॉवर हैमलेट्स, न्यूहैम, रेडब्रिज और वॉल्थम फॉरेस्ट जैसे इलाके उनकी सबसे बड़ी बस्तियां हैं, जहां मुसलमान आबादी 30% से भी ज्यादा है.



भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ ब्रिटेन का ऐतिहासिक संबंध रहा है. आजादी के बाद और फिर 1960-70 के दशक में मजदूरों, फैक्ट्री कामगारों और अप्रवासियों की बड़ी संख्या लंदन पहुंची. बाद में भी शरणार्थियों, छात्रों और व्यापारियों के यहां पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. अब ये लोग लंदन के व्यापार, राजनीति, शिक्षा समेत हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे हैं.

लंदन के मुसलमान कारोबार, खानपान, कपड़ा, टैक्सी, मेडिकल और काउंसिल जैसी जगहों पर सक्रिय हैं. इन इलाकों में मस्जिदें, खानपान की दुकानें, बाजार और सांस्कृतिक कार्यक्रम इस समुदाय की स्पष्ट छवि बनाते हैं. कई इलाकों में तो मुस्लिम नेता और काउंसिलर भी चुने जाते हैं.

लंदन में अलग-अलग समुदायों के बीच धर्म, राजनीति और पहचान को लेकर तनाव रहता है. लंदन के मूल निवासी यहां प्रवासियों की बढ़ती आबादी को लेकर चिंतित. लंदन में 13 सितंबर को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने यूनाइट द किंगडम नाम की रैली निकाली. सड़कों पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग उतर आए. इन्होंने अप्रवसियों और मुस्लिमों के खिलाफ नारे लगाए. हिंसक झड़प में 26 पुलिस वाले भी घायल हो गए. प्रदर्शनकारी ब्रिटेन में अवैध अप्रवासन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इनकी मांग है कि अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर किया जाए.

Share:

  • जबलपुर के अस्पताल में चूहों का आतंक! मरीजों के कुतर डाले पैर… परिजन को भी काटा

    Tue Sep 16 , 2025
    जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में चूहों (Rats) का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां मरीज (Patient) और अटेंडर चूहों का शिकार हो गए. मानसिक रोग विभाग (Department of Psychiatry) के रेनोवेशन के चलते मरीजों को ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved